पिछले एक पखवाड़े से बस्तर अंचल में किसी न किसी क्षेत्र में रोज ही बारिश हो रही है। मौसम ने ऐसी करवट ली कि पिछले माह मार्च में बीते एक दशक में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। अप्रैल माह की शुरूआत भी बारिश आंधी से हुई। शनिवार को संभागीय मुख्यालय जगदलपुर सहित सुकमा, दंतेवाड़ा सहित संभाग के कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई।
सुबह से दोपहर तक आसमान में धूप-छांव का खेल जारी था। फिर दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और शाम चार बजे से तेज बारिश शुरू हो गई जो लगभग आधा घंटा तक हुई। बारिश के साथ आंधी का भी दौर चला। इस दौरान शहर के कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। देर शाम समाचार लिखे जाने तक आधे से अधिक शहर अंधेरे में डूबा रहा। इसके कारण इंटरनेट में भी बाधा खड़ी हुई।
