
जरवाय में निर्मित गौठान सेड हवा से उड़ कर 100 मीटर दूर पड़ा महीने से । जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में ।
वर्मी कंपोस्ट निर्माण बाद पैकेट को सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया भवन का शेड हवा में उड़ा, भ्रष्टाचार की खुली पोल
चिंगारी न्यूज गुण्डरदेही
छत्तीसगढ़ सरकार की अति महत्वाकांक्षी नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना अंतर्गत गौठान में महिला स्व सहायता समूह शेड निर्माण का कार्य जून 2021 में शुरू किया गया था, जिसकी लागत तकरीबन सात लाख रुपए सूचना पटल में दर्शाई गई है। उल्लेखनीय है कि कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत हैं एवं तकनीकी सहायक चंद्रकांत चेलके की देख रेख में ग्राम पंचायत जरवाय में सामुदायिक पशु आश्रय स्थल में निर्मित महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए जाने वाले वर्मीकंपोस्ट को सुरक्षित रखने के लिए पक्का शेड निर्माण पंचायत द्वारा कराए गया था। उक्त निर्माण कार्य की लागत सात लाख रूपए अंकित है।
कुछ कार्य अब भी अधूरा
भवन निर्माण के पश्चात सभी दीवारों में लिपाई पोताई किया जाना था, किंतु निर्माण के दो साल बाद भी रंग रोगन का कार्य भी पूरा नहीं हुआ है। वहीं चैनल गेट के बाजू में दरवाजा लगाने जगह छोड़ा गया है, जिस पर आज पर्यंत गेट नहीं लगाया गया है। और न ही खिड़की लगाई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भवन में लगाए गए शेड लगभग 3 हफ्ते से उड़ गया है। शेड हवा से उड़ कर 100 मीटर दूर जा गिरा है, लेकिन इसका सुध लेने वाला कोई नहीं है।

शेड निर्माण में तकनीकी सहायक की गैर जिम्मेदाराना हरकत साफ नजर आ रही है, जहां पर शेड का निर्माण कराया गया है ठीक उसके नजदीक से ही हाईटेंशन बिजली लाइन गुजरी हुई है जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी से नकारा नहीं जा सकता।
इस उड़े हुए शेड को दुरुस्त कराने के लिए पंचायत प्रतिनिधि भी रुचि नहीं ले रहे हैं जिसके चलते दो साल पहले बनाया गया भवन खंडहर बन कर रह गया है।