सड़क का निर्माण अब तेजी में: कांसाबेल से बेलडेगी तक बनी एनएच की नई सड़क

Chingari News
0


करीब सात साल पहले निर्माण के लिए खोदकर छोड़ दिए गए एनएच 43 के पत्थलगांव से कुनकुरी तक की सड़क का निर्माण अब तेजी से चल रहा है। पत्थलगांव से लुड़ेग तक सड़क बनकर तैयार है। इधर कांसाबेल से बेलडेगी तक करीब 15 किलोमीटर की सड़क का निर्माण हाल ही में पूरा कर लिया गया है। बेलडेगा से लुड़ेग तक 5 किमी की सड़क अभी नहीं बनी है।

निर्माणाधीन सड़क में पुल-पुलिया के पास भी निर्माण कार्य चल रहे हैं। जिला प्रशासन की कोशिश है कि इस वर्ष बरसात शुरू होने से पहले ही इस सड़क का निर्माण पूरा करा लिया जाए। क्योंकि बीते करीब 7 सालों से हर साल यह स्थिति निर्मित हो रही है कि बरसात के चार महीनों तक इस सड़क पर वाहनों का आवागमन लगभग बंद सा हो जाता है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
block1/featured
To Top